Jharkhand Politics: BJP का JDU और AJSU से गठबंधन, Himanta Biswa Sarma ने क्या कहा | वनइंडिया हिंदी

2024-09-30 33

Jharkhand Politics: झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव (Jharkhand assembly elections) होने वाले हं उसके लिए तमाम दल अपनी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं तो वहीं बड़ी खबर एनडीए (NDA) को लेकर हैं। जो अपनी पूरी ताकत से इस चुनाव में उतने वाली है और उसने अपने सहयोगी दलों का एलान कर दिया है। असम के सीएम और भाजपा के झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शनिवार को इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी अपने सहयोगी दलों आजसू (AJSU) और जदयू (JDU) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी।

#JharkhandAssemblyElections2024 #BJP #JDU #AJSU #Himantabiswasarma #Hemantsoren

Videos similaires